बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'मैं जितना बोल देता हूं एनडीए में, कोई और...' उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन को लेकर कही ये बात

मैं जितना बोल देता हूं एनडीए में, कोई और... उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन को लेकर कही ये बात
एनडीए से 24 सीटों की मांग की थी, लेकिन उनके हिस्से में 6 सीट आई हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि हर पार्टी की मांग थी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में वार पलटवार को दौर जारी है। इस बीच, राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बोला है। इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की बात का भी खुलासा किया है। इस सभी बातों का जिक्र उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान किया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने एनडीए से 24 सीटों की मांग की थी, लेकिन उनके हिस्से में 6 सीट आई हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि हर पार्टी की मांग थी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले। लेकिन चाहने के हिसाब से चीजें नहीं मिली है। गहन विचार-विमर्श के तय किया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी।

उन्होंने एनडीए को लेकर कहा, "मैं जितना बोल देता हूं एनडीए में, कोई और नेता इतनी बात नहीं बोलेगा। चुनाव सामने है इसलिए इस विषय को उतना ही रहने दीजिए।"

उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा, "बीजेपी के लोगों ने कहा कि पवन सिंह आपके पास आकर क्षमा मांगेंगे। हमने कहा कि क्षमा मांगने की कोई जरूरत नहीं है। मिलने आएंगे तो स्वागत है। पवन सिंह आए, बैठे, मुलाकात हुई, सभी ने तस्वीर देखी। मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव में जो कुछ भी हुआ उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें लगा कि एनडीए में हम सब लोग हैं, तो लोगों के बीच यह मैसेज जाना चाहिए कि इनकी सहमति है, तब उन्हें शामिल कराएं।"

इस बार कुशवाहा को जो छह सीटें मिली है। उनमें से पांच सीटों पर पिछली बार आरजेडी ने जीती थी। इस पर उन्होंने बताया, "शाहाबाद और मगध जैसे इलाकों में एनडीए का लगभग सफाया हो गया था। एनडीए का उन इलाकों पर फोकस है। इस बार जनता एनडीए के पक्ष में है। लोग सरकार के काम से बहुत खुश हैं। उस वक्त जो परिणाम आया था उसमें मेरी भी भूमिका थी। उस वक्त हम भी एनडीए को हराना चाहते थे। शाहाबाद और मगध में कई सीटों पर हमारी पार्टी की उम्मीदवारी की वजह से एनडीए हार गया. हम खिलाफ थे। लोजपा भी बीजेपी के साथ थी और जेडीयू के साथ नहीं थी। लेकिन आज की तारीख में एनडीए में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है उसका कोई मतलब नहीं है। 243 सीटें एनडीए में मेरी भी हैं, बीजेपी की भी हैं, जेडीयू की भी हैं, सभी की हैं।"

जब कुशवाहा से पूछा गया कि क्या आपको छह सीटें दी गई थीं तो कोई वादा किया गया था। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "बात दो तरह की है। कुछ बातें अंदर की हैं जिन्हें बाहर नहीं बता सकते। कुछ बातों को बताना है। जैसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कल ही ट्वीट किया था कि छह विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की उम्मीदवारी होगी और एक विधानपरिषद का सदस्य बीजेपी के कोटे से दिया जाएगा। बाकी अंदर की बात सार्वजनिक नहीं की जा सकती।"

चिराग पासवान की 29 सीटों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा, "सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। वह रामविलास पासवान की लेगेसी को लेकर चल रहे हैं। हम इस सच को स्वीकार करते हैं कि रामविलास पासवान ने अपने समर्थन को साबित किया। हमारे समर्थक जरूर ज्यादा हैं लेकिन वो समर्थन परिणाम के रूप में नहीं दिखता है। हम उनसे तुलना नहीं कर सकते।"

Created On :   16 Oct 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story