वायुसेना को था बेसब्री से इंतजार: तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान आज नासिक में भरेगा पहली उड़ान

तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान आज नासिक में भरेगा पहली उड़ान

डिजिटल डेस्क, नासिक।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से स्वदेशी निर्मित तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान आज नासिक में पहली उड़ान भरेगा। इसके साथ ही वायुसेना को दो नए विमान मिल जाएंगे। इसका वायुसेना को बेसब्री से इंतजार था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहेंगे। वह एचएएल की तीसरी उत्पादन लाइन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे। एचएएल की दो उत्पादन लाइनें बेंगलूरू में स्थित हैं। आपको बता दें वैसे तो ये दो साल पहले ही मिल जाते लेकिन अमेरिका से इंजन मिलने में हुई देरी से इसमें देरी हुई। यह बियॉन्ड विज़ुअल रेंज मिसाइल व इलेक्ट्रानिक वॉरफेयर सूट से लैस है। तेजस मार्क1ए को बीकानेर के नाल एयरबेस पर तैनात करने की प्लानिंग है। पाकिस्तान की सीमा से पास होने की वजह से यह इलाका बेहद अहम है।

रक्षा मंत्रालय ने एचएएल के साथ 97 अतिरिक्त लड़ाकू विमानों के 62,370 करोड़ रुपये के सौदे पर भी साइन किए हैं। जिसके तहत वायुसेना को 68 सिंगल सीटर और 29 ट्विन सीटर प्लेन मिलेंगे। इनकी आपूर्ति 2027-28 से शुरू होकर छह वर्षों में पूरी की जाएगी। बढ़ते सामरिक तनाव के बीच तेजस परियोजना भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाने जा रही है।

वायुसेना प्रमुख ने देरी के लिए एचएएल की आलोचना भी की थी। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक से एचएएल को चौथा इंजन इसी महीने मिला है। भारत ने इस कंपनी के साथ साल 2021 में 99 इंजनों की आपूर्ति के लिए 5,375 करोड़ रुपये का सौदा किया था। 2026 से हर साल 30 तेजस लड़ाकू विमानों का निर्माण करने की है।

चीन और पाकिस्तान की दोहरी चुनौती के बीच वायुसेना को लड़ाकू विमानों की 42 स्क्वॉड्रन की दरकार है, जबकि हाल ही में मिग 21 के रिटायर होने के बाद महज़ 29 स्क्वॉड्रन बची हैं। वायुसेना लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही है। कमी को पूरा करने के लिए स्वदेशी विमानों का तेजी से उत्पादन करना बहुत जरूरी हो गया हैं।

तेजस मार्क 1ए तेजस एलसीए का आधुनिक संस्करण है। इसके 65 फीसदी से अधिक उपकरण भारत में बने हैं। तेजस मार्क 1ए चौथी पीढ़ी का हल्का और ताकतवर लड़ाकू प्लेन है। यह 2200 किमी प्रति घंटा की गति से उड़ान भर सकता है और करीब नौ टन वज़नी हथियार वहन कर सकता है। एकसाथ कई टारगेट हिट कर सकता है।


Created On :   17 Oct 2025 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story