राजनीति: पटना में निकली तिरंगा यात्रा, दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी हुए शामिल

पटना में निकली तिरंगा यात्रा, दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी हुए शामिल
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में 'इंडिया पॉजिटिव' संगठन ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

पटना, 18 मई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में 'इंडिया पॉजिटिव' संगठन ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

यह यात्रा राजेंद्र नगर स्थित दिनकर गोलंबर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरी। यात्रा में सैकड़ों लोगों ने तिरंगा थामकर देशभक्ति का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया।

तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मेयर सीता साहू, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा सहित भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण रहे अभिनेता और ‘पंचायत’ वेब सीरीज फेम चंदन रॉय, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की।

उन्होंने तिरंगा यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से देशभक्ति का माहौल बनता है। उनके साथ उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और मां भारती के स्वाभिमान की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। उत्साह, जोश और देशभक्ति से भरे इस आयोजन में आमजन की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली, जिसने समाज की एकता और अखंडता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

संगठन के सचिव मनीष सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित था। यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और देश की एकता को दर्शाने का एक सशक्त माध्यम भी बनी। हमारा संगठन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story