अपराध: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सुकमा, 18 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ समन्वय करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में दबिश दी गई। टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया, जिसकी शिनाख्त मिड़ियम बुधरी के रूप में हुई। उस पर 13 सितंबर 2024 को एक शख्स की पुलिस मुखबिरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहले पिटाई की गई। इसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया गया।

पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि बुधरी की गिरफ्तारी के बाद नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने में सफलता मिलेगी।

बता दें कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के अलावा बस्तर और सरगुजा में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है।

वहीं, जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्र के गांव गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की सूचना के बाद जिला बल और सीआरपीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच किलोग्राम के दो आईईडी बरामद हुए। सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया है।

नक्सलियों की ओर से जंगल में लगाए गए इस आईईडी से नजदीक गांव के ग्रामीणों और पशुओं को भी नुकसान हो सकता था। सुरक्षाबलों के सर्च अभियान के दौरान जंगल में सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसी अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुईं।

असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गौरमुंड के जंगल में अभियान पर रवाना हुई थी।

-- आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story