अपराध: गाजियाबाद में थूक लगाकर मजाक करते हुए वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद, 19 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैलून में काम कर रहे कर्मी ने ग्राहक के साथ मसाज के दौरान अमानवीय हरकत की।
आरोपी युवक की पहचान अरशद के रूप में हुई है, जो ड्रीम होम्स स्थित ‘लेवल अप सैलून’ में कार्यरत था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें अरशद को शेविंग के बाद ग्राहक के चेहरे पर मसाज करते हुए देखा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि अरशद ने मसाज के दौरान हाथ में क्रीम के साथ थूक मिलाया और फिर ग्राहक के चेहरे पर मल दिया।
यह पूरी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी अरशद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, अरशद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस तरह की हरकत पहले भी की गई थी या यह पहली बार सामने आया है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से ऐसे सैलूनों की जांच की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, सैलून के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या उसे अपने कर्मचारी के इस व्यवहार की जानकारी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2025 6:42 PM IST