अंतरराष्ट्रीय: अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे वांग यी

अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे वांग यी
चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने यह घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी 30 मई को चीन के हांगकांग में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे।

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने यह घोषणा की कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी 30 मई को चीन के हांगकांग में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे।

चीनी प्रवक्ता ने परिचय दिया कि वर्ष 2022 में चीन और लगभग 20 समान विचारधारा वाले देशों ने संयुक्त रूप से एक अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान स्थापित करने की पहल शुरू की। समान प्रयासों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान की स्थापना पर संधि वार्ता पूरी हो गई है और सर्वसम्मति से सहमति बनी है कि अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता संस्थान का मुख्यालय चीन के हांगकांग में स्थित होगा।

एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप के लगभग 60 देश तथा संयुक्त राष्ट्र सहित लगभग 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठन 30 मई को हस्ताक्षर समारोह में भाग लेने के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधि भेजेंगे। इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मंच आयोजित किया जाएगा और "देशों के बीच विवादों की मध्यस्थता" और "अंतर्राष्ट्रीय निवेश और वाणिज्यिक विवादों की मध्यस्थता" पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story