अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने मध्य चीन के हनान प्रांत का निरीक्षण किया

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में मध्य चीन के हनान प्रांत के निरीक्षण में बल दिया कि नए युग और नए अभियान में हनान को आधुनिक व्यवसायों की व्यवस्था और शक्तिशाली कृषि प्रांत के निर्माण, जनजीवन के सुधार तथा सामाजिक प्रबंधन की मजबूती, पर्यावरण संरक्षण की मजबूती और सांस्कृतिक समृद्धि के संवर्धन पर खास जोर लगाना और गुणवत्ता विकास तथा कुशल प्रबंधन से मध्य चीन में चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का नया अध्याय जोड़ना चाहिए।
19 मई से 20 मई तक शी चिनफिंग ने स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार लुओयांग और चंगचो शहर का दौरा किया।
19 मई की दोपहर के बाद शी चिनफिंग ने लुओयांग बियरिंग ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का दौरा किया। उन्होंने इस कंपनी के इतिहास और विभिन्न उत्पादों का परिचय सुना और उत्पादन लाइन देखी।
उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि विनिर्माण राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है। चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने में विनिर्माण उद्योग की बढ़त और समुचित अनुपात बनाए रखना आवश्यक है।
इसके बाद उन्होंने करीब दो हजार वर्ष पुराने श्वेत अश्व मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि धर्म के चीनीकरण की दिशा पर कायम रहना एकदम सही है। धर्म को चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ संस्कृति और समाजवादी समाज से मेल खाना चाहिए।
1,500 वर्ष पुराने लोंगमंग गुफा विश्व सांस्कृतिक विरासत है। शी चिनफिंग ने वहां जाकर पुराने अवशेष संरक्षणकर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने चीनी संस्कृति की निधि के अच्छे संरक्षण और प्रचार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृति और पर्यटन के मेल मिलाप का उज्ज्वल भविष्य है।
20 मई की सुबह शी ने सीपीसी हनान प्रांत समिति और हनान प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता विकास चीनी आधुनिकीकरण की अपरिहार्य मांग है। जटिल बाहरी वातावरण के सामने हमें डटकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर गुणवत्ता विकास की निश्चितता से विभिन्न अनिश्चितताओं से निपटना चाहिए। एक बड़े आर्थिक प्रांत के नाते हनान को वास्तविक अर्थव्यवस्था की नींव और मजबूत बनाना चाहिए।
उन्होंने बल दिया कि हनान की आबादी, घनत्व और प्रवाह मात्रा बड़ी है और सामाजिक सवाल जटिल हैं। हनान को ठोस कदम उठाकर सामाजिक प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2025 9:25 PM IST