अंतरराष्ट्रीय: चीन में पर्यटन उद्योग का तेजी से विकास, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में नई ऊर्जा

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। 15वें चीन पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पर्यटन को आर्थिक विकास की प्रमुख प्रेरक शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से देश का पर्यटन उद्योग तेजी से विकसित हुआ है और अब यह एक नवोदित रणनीतिक स्तंभ उद्योग, आजीविका उद्योग तथा खुशी उद्योग के रूप में उभरा है।
इस वर्ष मई दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में लोगों की अंतर-क्षेत्रीय गतिशीलता 1.4 अरब से अधिक रही, जिससे घरेलू पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यात्राओं की बढ़ती मांग ने पर्यटन, परिवहन और खानपान जैसे क्षेत्रों को गति प्रदान की, जिससे घरेलू मांग और सेवा उद्योग को नई शक्ति मिली।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पार्टी और देश की समग्र रणनीति के तहत सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास के नियमों को गहराई से समझते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के सामने नए अवसर और चुनौतियां मौजूद हैं। ऐसे में आधुनिक पर्यटन प्रणाली में सुधार, मजबूत पर्यटन राष्ट्र का निर्माण, आर्थिक विकास को बढ़ावा, आध्यात्मिक घर की स्थापना, चीन की छवि को उजागर करने तथा विभिन्न सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन का घरेलू पर्यटन बाजार लगातार फल-फूल रहा है। नए उत्पादों, व्यापार मॉडलों और गंतव्यों के साथ पर्यटन उद्योग एक नए समृद्ध चरण में प्रवेश कर चुका है, जो देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2025 9:33 PM IST