अपराध: सीतामढ़ी में पूर्व प्रखंड प्रमुख की हत्या मामले का खुलासा, महिला के चक्कर में हुई वारदात

सीतामढ़ी, 21 मई (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया कि पति ने ही पराई महिला के चक्कर में पत्नी की हत्या कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति भूषण बिहारी और कांट्रैक्ट किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र में दो मई को पूर्व प्रखंड प्रमुख और स्थानीय निवासी भूषण बिहारी की पत्नी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भूषण बिहारी के बयान पर हत्या के मामले की प्राथमिकी बैरगनिया थाना में दर्ज कराई गई, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की, तो प्राथमिकी में दर्ज घटना का विवरण और जांच में आए तथ्यों में काफी अंतर सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाला सिर्फ एक व्यक्ति नजर आया। तकनीकी माध्यमों से जांच के बाद यह बात सामने आ गई कि पूर्व प्रखंड प्रमुख की हत्या की साजिश उसके पति ने ही रची थी।
एसपी ने बताया कि घटना के चार महीने पूर्व ही पति ने पत्नी का बीमा भी करवाया था। बीमा की राशि पाने के लिए हत्या की साजिश रची गई थी। पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, इसलिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर की तलाश की। पति दूसरी महिला को पाना चाहता था, उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था और पहली पत्नी की बीमा का पैसा भी अपने नाम करना चाहता था। इसी मकसद से उसने सुपारी किलर को दो लाख रुपए देकर पत्नी की हत्या करवाई थी।
उन्होंने बताया कि पति भूषण बिहारी और कांट्रैक्ट किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 8:44 PM IST