राजनीति: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ पर भाकपा ने उठाए सवाल, डी राजा ने की न्यायिक जांच की मांग

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को ढेर किए जाने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मुठभेड़ को "न्यायेतर हत्या" करार देते हुए कड़ी निंदा की है और 'ऑपरेशन कगार' की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है।
डी. राजा ने सभी लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों से इस "अन्याय" के खिलाफ आवाज उठाने और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, "भाकपा छत्तीसगढ़ में कई आदिवासियों के साथ एक वरिष्ठ माओवादी नेता की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है। यह आतंकवाद विरोधी अभियानों की आड़ में की गई न्यायेतर कार्रवाई का एक और उदाहरण है। कानूनी गिरफ्तारी की बजाय बार-बार घातक बल का इस्तेमाल राज्य के लोकतांत्रिक मानदंडों और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है। अगर अधिकारियों के पास नेता के ठिकाने के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी थी तो कानूनी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? संविधान द्वारा गारंटीकृत उचित प्रक्रिया को इतनी बेरहमी से क्यों नजरअंदाज किया गया? ये हत्याएं न केवल राज्य की हिंसा के एक खतरनाक पैटर्न की ओर इशारा करती हैं, बल्कि इस क्षेत्र में आदिवासी समुदायों के चल रहे हाशिए पर होने को भी उजागर करती हैं। बार-बार ये समुदाय ऐसे संघर्ष की गोलीबारी में फंस जाते हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने नहीं की थी और उन्हें दंड से मुक्ति वाले अभियानों में संपार्श्विक के रूप में माना जाता है।"
उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, "सीपीआई इस प्रकरण और पूरे 'ऑपरेशन कगार' की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करती है। छत्तीसगढ़ और पूरे भारत के लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं। एक लोकतांत्रिक समाज राज्य को न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद बनने की अनुमति नहीं दे सकता। न्याय मिलना चाहिए और आदिवासी जीवन की गरिमा और अधिकारों को बरकरार रखा जाना चाहिए। सीपीआई सभी लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों से इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने का आह्वान करती है।"
सुरक्षाबलों ने बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपए के इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को भी मार गिराया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 9:18 PM IST