राजनीति: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार पीएम मोदी के बीकानेर दौरे पर, लोगों ने कहा, पीएम को सुनने के लिए बेकरार हैं

बीकानेर, 22 मई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में देश को करोड़ों की सौगात सौंपेंगे। यहां पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह भरपूर देखने को मिल रहा है। रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
कुछ लोगों के साथ समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की। एक स्थानीय महिला ने कहा कि मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उनके नेतृत्व में देश दिन पर दिन तरक्की कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने बीकानेर को चुना है। हम इसके लिए आभारी हैं। आज पहली बार हम पीएम मोदी को नजदीक से देखेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिला आरक्षण के लिए अच्छी पहल की है। यह काफी सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिससे महिलाओं को काफी राहत मिली है।
एक स्थानीय महिला ने कहा कि वे हमारे शहर में आ रहे हैं, यह गर्व की बात है। एक अन्य स्थानीय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक अभूतपूर्व सफलता है जिसने पूरे देश के गौरव और सम्मान को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करने के लिए बीकानेर आ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और पूरा बीकानेर शहर उत्साह से भर गया है। एक अन्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशनोक आ रहे हैं और पलाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करें।
एक अन्य स्थानीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं। यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री करणी माता का आशीर्वाद लेने देशनोक आ रहा है।
पीएम मोदी ने बीकानेर दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारतीय रेल के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है। राजस्थान के अपने दौरे में कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा। इनमें अनेक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवाजाही की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और मजबूती मिलेगी।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2025 11:00 AM IST