राजनीति: भारत ने हर आतंकी हमले का जवाब दिया, कांग्रेस में एकजुटता की कमी राजेंद्र अग्रवाल

भारत ने हर आतंकी हमले का जवाब दिया, कांग्रेस में एकजुटता की कमी  राजेंद्र अग्रवाल
पहलगाम आतंकी हमले की घटना के एक महीने बीत जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया।

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले की घटना के एक महीने बीत जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश और दुनिया इस बात को देख चुकी है कि अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो भारत जवाब देना जानता है। हमने पुलवामा में जवाब दिया, उरी के मामले में भी जवाब दिया और पाकिस्तान की सरज़मीं पर घुसकर कार्रवाई की।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा दिए गए बयान पर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का रुख समझ से परे है। जिस पार्टी ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया, उसके दौर में 1948, 1965 और 1971 के युद्ध हुए। उन्होंने पाकिस्तान के निरंतर शत्रु भाव को देखा और समझा भी, लेकिन आज वे जिस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना बातें कर रहे हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस पूरी तरह से भ्रमित है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता को व्यक्तिगत रूप से निशाना नहीं बनाना चाहता, चाहे वो राहुल गांधी हों, मल्लिकार्जुन खड़गे हों या जयराम रमेश। लेकिन, इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कांग्रेस इस वक्त आंतरिक रूप से एकरूप नहीं है। उनके नेताओं की बातों से ही स्पष्ट है कि राहुल गांधी और जयराम रमेश के बयानों से उनकी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सहमत नहीं हैं।

नक्सलवाद पर बात करते हुए राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार, विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब पूरा 'रेड कॉरिडोर' नक्सलवाद से प्रभावित था और देश के सौ से अधिक जिले इसकी चपेट में थे। लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि इस प्रकार की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका परिणाम है कि अब नक्सली मारे जा रहे हैं और बड़ी संख्या में समर्पण भी कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story