राष्ट्रीय: बिहार 'अमृत भारत स्टेशन योजना' का कमाल, सिल्क सिटी के लोगों ने की तारीफ

भागलपुर, 23 मई (आईएएनएस)। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण किया गया, जिसमें भागलपुर के पीरपैंती रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य के लिए सरकार की प्रशंसा की।
स्थानीय निवासी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हमें बहुत खुशी हो रही है कि इतने छोटे स्टेशन को इतनी बड़ी सौगात प्राप्त हुई। 19 करोड़ रुपए की लागत से पीरपैंती स्टेशन का पुनर्विकास किया गया। यह बिहार में पहला है। यहां पर मक्का की लोडिंग हो रही है, ट्रेन बढ़ने की संभावना है। स्टेशन की खूब साफ-सफाई हो रही है। टॉयलेट स्वच्छ हैं। एसी लॉज की शुरुआत हुई है। रेलवे स्टेशन पर बहुत सारी सुविधाएं दी गई हैं, जिसका फायदा आम लोगों को भी हो रहा है।"
एक अन्य बताया, "हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पीरपैंती का पुनर्विकास किया गया है। पीएम मोदी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। जिस हिसाब से कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है, आने वाले समय में किसानों और छात्रों को बहुत फायदा होने वाला है।"
एक अन्य ने भी पीएम मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही ट्रेनों की स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की।
दरअसल, 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसी के तहत पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर थे। उन्होंने वहां से वर्चुअली देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।
'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत इन रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण किया गया, जिसमें बिहार के भागलपुर का पीरपैंती रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 8:17 PM IST