राजनीति: पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर एजेंसी को नजर रखनी चाहिए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर एजेंसी को नजर रखनी चाहिए  भाजपा सांसद अर्जुन सिंह
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि एजेंसियों को पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर नजर रखनी चाहिए।

कोलकाता, 23 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि एजेंसियों को पाकिस्तान जाने वाले लोगों पर नजर रखनी चाहिए।

अर्जुन सिंह ने कहा, "हम सभी बचपन से एक बात सुनते आए हैं कि और कहीं भी जाओ पर पाकिस्तान मत जाओ। पाकिस्तान जाने से एजेंसी सतर्क होती है, लेकिन मुझे समझ में नहीं आया कि ज्योति मल्होत्रा तीन-तीन बार पाकिस्तान गईं और साल भर से घूमती रहीं, ऐसे में हमारी एजेंसी उन्हें पकड़ने में इतनी पीछे क्यों रही? मुझे थोड़ा सा प्रतीत हो रहा है कि हमारी एजेंसियां ओवर कॉन्फिडेंस में चल रही हैं, उन्हें अपनी गति बढ़ानी चाहिए। बहुत नुकसान होने के बाद उसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाता है। ज्योति मल्होत्रा जैसे लोग, जो लगातार पाकिस्तान जाते हैं, उन पर नजर रखना ही चाहिए।"

भारत की जासूसी कर रहे आईएसआई के दो एजेंटों की उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी होने पर उन्होंने कहा, "सीधी बात है कि जितने भी लोग पाकिस्तान आते-जाते हैं, उन पर नजर रखनी चाहिए। बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ानी होगी। पाकिस्तान सीधी लड़ाई में हमसे नहीं जीतेगा, इसलिए वह देश में आतंकवादी गतिविधि बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत करेगा। देश के गद्दारों पर भी नकेल कसनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है।"

टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने पर भाजपा सांसद ने कहा, "किसी भी तरह की मानवता की आशा आप पाकिस्तान से नहीं कर सकते। पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है। दुनिया की भलाई तभी हो सकती है जब पाकिस्तान शब्द खत्म हो जाए। और पाकिस्तान शब्द खत्म कैसे होगा? पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) हम ले लें और सिंध, बलूचिस्तान अलग हो जाएं। पाकिस्तान 'आतंकिस्तान' का दूसरा नाम है।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की भारत वापसी के बाद विशेष सत्र की मांग करने पर अर्जुन सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा ही होता है। पीएम मोदी अगर उचित समझेंगे तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story