खेल: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और वुमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का आयोजन

नासिक, 24 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल)और वुमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (डब्ल्यूएमपीएल) के आयोजन की घोषणा की है। एमपीएल 4 जून से और डब्ल्यूएमपीएल 5 जून 2025 से शुरू होगा।
इस अवसर पर प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में रोहित पवार, अध्यक्ष, एमसीए; कमलेश पिसल, सचिव, एमसीए; सचिन मुले, अध्यक्ष, एमपीएल और डब्ल्यूएमपीएल; और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ईगल नासिक टाइटन्स टीम के मालिक ईगल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड हैं। टीम में अर्शिन कुलकर्णी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी और मंदार भंडारी जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।
एमपीएल और डब्ल्यूएमपीएल के मैचों का आयोजन 4 जून से 22 जून तक किया जाएगा। डब्ल्यूएमपीएल का फाइनल 14 जून और एमपीएल का फाइनल 22 जून को होगा। एमपीएल और डब्ल्यूएमपीएल के मैचों का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी पर किया जाएगा।
लाइव स्कोर देखने के लिए एमसीए के मोबाइल ऐप 'एमसीए स्कोर्स' और 'क्रिकबज' का अनुसरण करें।
एमसीए ने जिलों में जोनल अकादमियां स्थापित करने की पहल की है, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
--आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 7:17 PM IST