राजनीति: देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा प्रवीण खंडेलवाल

देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा  प्रवीण खंडेलवाल
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के संदर्भ में जर्मनी में बयान दिया है कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उनके इस बयान का भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को समर्थन किया और कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा।

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के संदर्भ में जर्मनी में बयान दिया है कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उनके इस बयान का भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को समर्थन किया और कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा।

प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट रूप से कह दी है कि भारत किसी की धमकी के आगे नहीं झुकेगा, चाहे वह परमाणु की धमकी ही क्यों न हो। कोई मुल्क ऐसी गलती न करे। यह पहले का भारत नहीं है, अब का भारत नरेंद्र मोदी का भारत है, जिनकी नसों में रक्त के साथ अब गर्म सिंदूर भी बह रहा है। अगर किसी के रक्त में सिंदूर बहता है तो फिर उसके क्रोध से बचना मुश्किल है। इसलिए अगर किसी देश ने कोई गलतफहमी पाली हुई है तो वह गलतफहमी को दूर कर ले।"

आतंकवाद पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत के सर्वदलीय डेलिगेशन के विदेश जान की भाजपा सांसद ने तारीफ की। उन्होंने कहा, "एक बात तो तय है कि जो भी हमारे प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में गए हैं, जब वे लौटकर आएंगे तो पाकिस्तान को आतंकवादी देश साबित करके आएंगे। पाकिस्तान ने आतंक को जिस प्रकार से आश्रय और बढ़ावा दिया है, अब वह समय आ गया है कि यह सभी लोगों को बताया जाए। मेरे हिसाब से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेशी कूटनीति को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।"

कांग्रेस पार्टी की तरफ से देशभर में 'जय हिंद यात्रा' निकालने को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली, कहीं कांग्रेस दौड़ में पीछे न छूट जाए, इसलिए वे 'जय हिंद यात्रा' निकाल रहे हैं। अगर वे वास्तव में देशभक्ति की भावना रखते हैं, तो निश्चित रूप से देश उनका स्वागत करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story