राजनीति: गोंडा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष अमर किशोर से मांगा स्पष्टीकरण

गोंडा, 25 मई (आईएएनएस)। एक महिला के साथ डांस वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के गोंडा जिला अध्यक्ष अमर किशोर विवादों में आ गए हैं। पार्टी ने इस मामले पर एक सप्ताह में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
उत्तर प्रदेश भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा है, "सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से आपके कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है। आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।"
नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया जाता है। उनसे सात दिन के अंदर भाजपा प्रदेश कार्यालय को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पार्टी द्वारा "कठोरतम कार्रवाई" की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। यह वीडियो भाजपा कार्यालय का बताया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक व्यक्ति कुर्ता पैजामा और गले में गमछा डाले भाजपा जिला कार्यालय की सीढ़ियों पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इस वीडियो को स्वीकार किया है। उन्होंने अपने एक वीडियो में बताया, "मेरी एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता का फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है। वह कुछ घंटे आराम करना चाहती है। वह 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली है। उसका रात में वापस घर जाना संभव नहीं था। करीब नौ बजे की बात है। इसलिए मैंने उसे रिसीव कर कार्यालय में ही ठहराना उचित समझा।"
उन्होंने कहा कि सीढ़ियां चढ़ते समय जब वह ऊपर जा रही थी, तो उसे चक्कर आ गया। इस पर उसने जिला अध्यक्ष का हाथ पकड़ लिया। अमर किशोर ने कहा, "मैंने उसे सहारा दिया, ताकि वह गिर न जाए। अगर किसी को सहारा देना जुर्म है, तो हम कुछ नहीं कह सकते। वीडियो में कोई अश्लील हरकत नहीं है।" उन्होंने कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी, वह उसका पालन करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 10:36 PM IST