राजनीति: बिहार 'इंडिया' ब्लॉक ने समन्वय समिति की उपसमितियों का किया गठन, संजय यादव और मनोज झा भी शामिल

बिहार इंडिया ब्लॉक ने समन्वय समिति की उपसमितियों का किया गठन, संजय यादव और मनोज झा भी शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच, 'इंडिया' ब्लॉक की समन्वय समिति ने कई उपसमितियों की रविवार को घोषणा की।

पटना, 25 मई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच, 'इंडिया' ब्लॉक की समन्वय समिति ने कई उपसमितियों की रविवार को घोषणा की।

समन्वय समिति की 23 अप्रैल को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक, इसके अधीन कुछ उपसमितियों का गठन किया जाएगा। ये समितियां सलाह देने का काम करेंगी और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट समन्वय समिति के अध्यक्ष को सौंपेंगी।

इन समितियों में सभी घटक दलों के नेताओं को शामिल किया गया है। समन्वय समिति के अध्यक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपसमितियों की घोषणा की। प्रचार-प्रसार उपसमिति में राजद के संजय यादव, अभय कुशवाहा, कांग्रेस के समीर कुमार सिंह, वीआईपी के बी.के. सिंह सहित 14 सदस्य बनाए गए हैं।

इसके अलावा, साझा संकल्प पत्र उपसमिति में राजद के सांसद मनोज झा भी शामिल हैं। इस उपसमिति में भी 14 सदस्य बनाए गए हैं। इसमें सांसद सुधाकर सिंह भी शामिल रहेंगे। इसी तरह, मीडिया एवं संवाद उपसमिति में राजद के नवल किशोर, प्रियंका भारती, वीआईपी के देव ज्योति, कांग्रेस के राजेश राठौर, सीपीआई की निवेदिता सहित 13 सदस्य होंगे।

सोशल मीडिया उपसमिति में भी 13 सदस्य हैं। चुनाव आयोग और कानून संबंधी उपसमिति में कुल 14 सदस्य हैं। ये सभी समितियां गठबंधन की चुनावी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इस चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में जुट गए हैं और मुद्दों की तलाश में हैं। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जातीय समीकरण दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है। इस क्रम में वोट बैंकों की सेंधमारी पर भी सभी दलों की नजर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2025 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story