अपराध: मुर्शिदाबाद में बम मिलने से हड़कंप, सीआईडी और बम स्क्वाड मौके पर तैनात

मुर्शिदाबाद में बम मिलने से हड़कंप, सीआईडी और बम स्क्वाड मौके पर तैनात
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत नजीरपुर गांव में बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात बदमाशों की गोलीबारी में नाज़िमुद्दीन शेख नामक व्यक्ति घायल हो गया था।

कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत नजीरपुर गांव में बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात बदमाशों की गोलीबारी में नाज़िमुद्दीन शेख नामक व्यक्ति घायल हो गया था।

मंगलवार रात को घटनास्थल के आसपास तलाशी के दौरान रसीदुल शेख नामक व्यक्ति के घर से दो बम और बम बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया और सीआईडी के साथ ही बम स्क्वाड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सीआईडी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि बम और विस्फोटक सामग्री वहां किसने और क्यों रखी थी।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि मुर्शिदाबाद में बम मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बम या बम बनाने के उपकरण मिल चुके हैं।

पिछले साल नौ दिसंबर को मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय विस्फोट हो गया था, जिससे तीन लोगों की मौत हुई थी।

उस घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी, उनकी पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख के रूप में हुई थी।

बताया गया था कि देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक किसी बम में विस्फोट हो गया, जिससे हादसा हो गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story