राजनीति: 'सिंदूरदान' सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं का सम्मान असीम अरुण

हरदोई, 28 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद जहां देश भर में 'तिरंगा यात्रा' निकाली जा रही है, तो कहीं पर 'सिंदूर यात्रा' भी निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक बड़ा बदलाव किया है। इस योजना के तहत लड़कियों को उपहार के तौर पर अब 'सिंदूरदान' भी दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले का प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने स्वागत किया है।
बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से व्यक्तिगत रूप से तैयार की गई एक बहुत अच्छी योजना है, जिसका नाम है 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना।'
मंत्री ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा की गई और इसके तहत वित्तीय सहायता को 51,000 रुपए से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए कर दिया गया। राशि में वृद्धि के साथ-साथ दुल्हनों को दिए जाने वाले उपहारों को भी अपग्रेड किया गया है। इनमें से एक उपहार बहुत महत्वपूर्ण है। पैसे के मामले में नहीं, बल्कि प्रतीकात्मक रूप से। अब हर दुल्हन को 'सिंदूरदान' भी दिया जाएगा। सिंदूर सुहागन की निशानी है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में गरिमापूर्ण सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें 100 से अधिक जोड़ों का विवाह कराया जाता है। अब तक इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए किया गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब कन्याओं को अन्य उपहारों के साथ एक 'सिंदूरदानी' भी भेंट की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सिंदूर सुहाग का प्रतीक है। यह केवल एक छोटा उपहार नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं का सम्मान है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो 'ऑपरेशन सिंदूर' हुआ, उसने यह सिद्ध किया कि भारत की महिलाएं अब रक्षा क्षेत्र में भी अग्रिम पंक्ति में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 6:55 PM IST