राजनीति: पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी स्थिति स्पष्ट करें महेंद्र भट्ट

देहरादून, 28 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर बुधवार को कहा कि इस बारे में वह अपनी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने कहा हम किसी भी सोशल मीडिया में चले बयान की सत्यता को ऐसे ही नहीं मानते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया।
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा और इसकी सराहना भी की है। आज सेना के सम्मान में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह स्थगित हुआ है। अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की नापाक हरकत करता है तो भारतीय सेना उसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी पिक्चर तो अभी शेष है।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दे दी है कि पानी और खून दोनों साथ नहीं बहेगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने दुनिया के प्रमुख देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। यह प्रतिनिधिमंडल बताएगा कि किस तरह से पाकिस्तान में आतंक को पनाह दिया जाता है, जो पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान कि पाकिस्तान हमारा भाई के सवाल पर रुद्रप्रयाग जिले से बीजेपी विधायक भरत चौधरी ने कहा कि पूरे क्रोनोलॉजी को देखें तो जिस तरीके से 1947 से पहले हम सब एक थे, 1947 में विभाजित होने के बाद पाकिस्तान नया देश बना, उस मायने में उनका भाई कहना मेरे नजरिया में न्यायोचित है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, पाकिस्तान का आचरण दुश्मनों जैसा रहा है। वह अच्छे पड़ोसी की तरह नहीं रहा है, ऐसे में वह भाई होने का हक बहुत पहले खो चुका है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान हमारा भाई है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर सियासत तेज हो गई।
-- आईएएनएस
एएसएच/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 8:20 PM IST