अपराध: नालंदा जदयू नेता के भाई के घर से हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बिहारशरीफ, 28 मई (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इस मामले में अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई बैगनाबाद इलाके में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि जदयू नेता बाबर मलिक के भाई अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक बड़ी मात्रा में अवैध हथियार खरीदकर लाया है।
उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी और स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बुधवार को अकबर मलिक के बैगनाबाद स्थित घर की घेराबंदी करने के बाद छापेमारी की, जो सात से आठ घंटे तक चली। अकबर मलिक और उसके दो भाइयों के घरों की सघन तलाशी ली गई। हथियारों की पूरी खेप सिर्फ अकबर मलिक के घर से बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से आठ खतरनाक हथियार, 190 से अधिक कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बरामद हथियारों में डीबीबीएल गन, एसबीबीएल गन, 315 बोर का रायफल, 30.06 बोर का रायफल, बेबली स्कॉट का मेड इन इंग्लैंड .32 पिस्टल भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि शुरू में अकबर मलिक भागने में सफल हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अकबर मलिक के खिलाफ बिहार थाना में आठ मामले और अन्य थानों में दो से अधिक मामले दर्ज हैं।
इन मामलों में दंगा, ठगी, अवैध हथियार रखने और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियारों की आपूर्ति किन लोगों को करनी थी और हथियार लाने का मकसद क्या था?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 10:47 PM IST