राजनीति: ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत की बड़ी छलांग, जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर नितिन गडकरी

नागपुर, 1 जून (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई है। इस सेक्टर में जापान को पछाड़ते हुए भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को यह बात कही।
नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत ने ऑटोमोबाइल उद्योग में ऐतिहासिक प्रगति हासिल की है। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले जब वह पहली बार केंद्रीय मंत्री बने थे, तब भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग सात लाख करोड़ रुपए का था और वैश्विक स्तर पर सातवें स्थान पर था। आज यह उद्योग 23 लाख करोड़ रुपए का हो गया है और भारत ने जापान को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
गडकरी ने कहा कि उनका विभाग परिवहन का है, इसलिए ऑटोमोबाइल उद्योग उनके दायित्व में आता है। उन्होंने कहा, "जब मैं 11 साल पहले 2014 में मंत्री बना, तब भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग सात लाख करोड़ रुपए का था और हम सातवें नंबर पर थे। आज इस उद्योग का आकार 23 लाख करोड़ रुपए हो गया है, और हमने जापान को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर पहले स्थान पर अमेरिका (78 लाख करोड़ रुपए) और दूसरे स्थान पर चीन (49 लाख करोड़ रुपए) का ऑटोमोबाइल उद्योग है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 1 Jun 2025 11:32 PM IST