राजनीति: बकरीद के लिए पशु बाजार को हरी झंडी, सीएम फडणवीस का संवेदनशील फैसला अबू आजमी

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। बकरीद को लेकर महाराष्ट्र गोसेवा आयोग की मांग पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम फडणवीस के सामने इस मुद्दे को उठाया, जिस पर सीएम ने भी त्वरित संज्ञान लिया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कृषि उत्पन्न बाजार समितियों को 3 जून से 8 जून तक विशेष रूप से ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के लिए जानवरों के बाजार लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया। सरकार के इस फैसले को अबू आजमी ने सकारात्मक और संवेदनशील निर्णय बताते हुए उनका धन्यवाद किया।
अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र गोसेवा आयोग की मांग पर राज्य सरकार ने कृषि उत्पन्न बाजार समितियों को निर्देशित किया था कि वे सभी ज़िलों के गांवों में बकरा ईद के लिए लगने वाले जानवरों के बाजारों पर प्रतिबंध लगाएं। इस निर्णय से ईद-उल-अज़हा पर क़ुर्बानी के लिए मुस्लिम समाज को जानवर खरीदने में कठिनाई का सामना करना पड़ता। इस गंभीर मुद्दे को मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के समक्ष उठाया।"
उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कृषि उत्पन्न बाजार समितियों को 3 जून से 8 जून तक विशेष रूप से ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के लिए जानवरों के बाजार लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया। इस सकारात्मक और संवेदनशील निर्णय के लिए मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी की सराहना करता हूं और उनका धन्यवाद करता हूं।"
इससे पहले, अबू आजमी ने सोमवार को महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के इस फैसले को संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया था। उन्होंने सवाल उठाया था कि आयोग को यह फैसला लेने का अधिकार किसने दिया? यह देश सभी धर्मों का है और हर किसी को अपने धर्म के अनुसार चलने की स्वतंत्रता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुद्दे को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jun 2025 9:05 PM IST