राजनीति: कर्नाटक स्टेडियम हादसे को लेकर मंत्री सारंग का निशाना, कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कर्नाटक स्टेडियम हादसे को लेकर मंत्री सारंग का निशाना, कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बेंगलुरु में जो दुर्घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

भोपाल, 5 जून (आईएएनएस)। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बेंगलुरु में जो दुर्घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर इस दुर्घटना में कांग्रेस की सरकार की लापरवाही नजर आ रही है, जिस स्टेडियम की क्षमता कुछ हजार की थी, वहां लाखों लोग कैसे पहुंचे? प्रशासन ने इसका ध्यान नहीं रखा, यह निश्चित रूप से सरकार की लापरवाही है।

कर्नाटक की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है, उसे जनता से कोई लेना-देना नहीं है। सवाल उठता है कि यदि वहां लाखों लोग इकट्ठा हो गए, तो कहीं न कहीं किसी मार्ग से चलकर आए होंगे, गाड़ियों से आए होंगे। प्रशासन अगर मुस्तैद होता, तो उन्हें रोका जा सकता था, उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी कर सकता था। मगर प्रशासन और सरकार ने ऐसा नहीं किया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान की चर्चा करते हुए सारंग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस हादसे पर वे एक ऐसा बयान देते हैं और कहते हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं तो होती रहती हैं। पहले लापरवाही की गई और उसके बाद उसे संरक्षण देना, यह कांग्रेस की मानसिकता है। किसी सूबे का मुख्यमंत्री ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान दे सकता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का बयान सुनकर आश्चर्य होता है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री इस तरह का बयान दे सकता है। कांग्रेस लोगों की वैल्यू नहीं समझती है, इसलिए उनकी रक्षा कांग्रेस ने नहीं की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्हें जनता की जान से कोई लेना-देना नहीं है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए अथवा कांग्रेस हाई कमान को मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jun 2025 8:06 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story