राजनीति: किरीट सोमैया ने अवैध बांग्लादेशी फेरीवालों का मुद्दा उठाया, बोले - 'होनी चाहिए सख्त कार्रवाई'

मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुंबई में अवैध बांग्लादेशी फेरीवालों, लाउडस्पीकर विवाद और डिनो मोरिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर अपनी राय रखी।
किरीट सोमैया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि उन्होंने दादर के शिवाजी पार्क थाने का दौरा किया, जहां अवैध फेरीवालों के खिलाफ शिकायतें मिलीं। उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि कुछ फेरीवाले बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिनके पास फर्जी आधार कार्ड हैं। इन कार्डों पर एक ही जन्मतिथि दर्ज है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा का गंभीर मसला और चिंता का विषय है।"
उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बावजूद, कुछ लोग राजनीतिक सांठगांठ के जरिए इन अवैध फेरीवालों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बावजूद इन अवैध फेरीवालों को राजनीतिक सांठगांठ से जगह दी जा रही है। डोंगरी और भिवंडी से जुड़े कुछ लोग बांग्लादेशियों का गलत मकसद से उपयोग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
लाउडस्पीकर विवाद पर बोलते हुए किरीट सोमैया ने विपक्षी दलों पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "बॉम्बे हाई कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण पर स्पष्ट आदेश दिए हैं, लेकिन कई मस्जिदों में बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। वहीं, चुनाव नजदीक आने के साथ ही विपक्षी पार्टियां मुस्लिम वोटों के लिए 'वोट जिहाद' की रणनीति अपना रही हैं और नियमों की अनदेखी कर रही हैं।"
सोमैया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया कार्रवाई और डीनो मोरिया मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर किसी ठेकेदार के पास गलत तरीके से पैसा पहुंचा है, चाहे वह डीनो मोरिया हो या उसका संरक्षक जो बांद्रा में बैठता है, जांच होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा, "मैंने दिल्ली जाकर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात भी की है। अगर सेल कंपनी के जरिए पैसे के लेनदेन हुए हैं, तो कार्रवाई होगी। आदित्य ठाकरे को डर किस बात का है? पारदर्शिता होनी चाहिए। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए तमाम काम कर रही है और किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2025 7:21 PM IST