राजनीति: महाराष्ट्र सत्यजीत पाटणकर ने शरद पवार का साथ छोड़ने की बताई वजह

महाराष्ट्र  सत्यजीत पाटणकर ने शरद पवार का साथ छोड़ने की बताई वजह
पूर्व मंत्री विक्रम सिंह पाटणकर के बेटे सत्यजीत सिंह पाटणकर ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन करने की वजह बताई है। सत्यजीत पाटणकर ने कहा कि वह भाजपा सरकार के माध्यम से पाटण विधानसभा क्षेत्र में रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

सतारा, 11 जून (आईएएनएस)। पूर्व मंत्री विक्रम सिंह पाटणकर के बेटे सत्यजीत सिंह पाटणकर ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन करने की वजह बताई है। सत्यजीत पाटणकर ने कहा कि वह भाजपा सरकार के माध्यम से पाटण विधानसभा क्षेत्र में रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

हाल ही में सत्यजीत सिंह पाटणकर ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने सत्यजीत सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उसके बाद सत्यजीत सिंह पाटणकर ने कराड में अपने समर्थकों से मुलाकात की।

सत्यजीत सिंह पाटणकर ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मुख्य कारण यह है कि पिछले 10 साल से पाटण विधानसभा क्षेत्र में कई मुद्दे और समस्याएं अनसुलझी थीं। ये सवाल और समस्याएं लंबित रह गई थीं। उस कमी को पूरा करने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ। पार्टी में शामिल होने के बाद मैंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की। रोजगार और अन्य विषयों पर हमारे बहुत से सवाल बाकी हैं, उन प्रश्नों को हम भाजपा के साथ जुड़कर पूरा करेंगे।''

अहम यह है कि सत्यजीत सिंह पाटणकर ने शरद पवार की पार्टी को ऐसे समय में छोड़ा है, जब मंगलवार को ही जयंत पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। जयंत पाटिल एनसीपी-शरद पवार के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुणे में पार्टी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान इस्तीफे की पेशकश की।

पार्टी के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार मंच पर मौजूद थे। इसके बाद तस्वीरों में देखा गया कि एनसीपी (एसपी) मुख्यालय के बाहर बैनर भी लगाए गए थे।

कार्यक्रम में पाटिल ने पार्टी को नई दिशा देने के लिए नए चेहरों को मौका देने की जरूरत पर जोर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jun 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story