राष्ट्रीय: विपक्ष अपनी राजनीति का स्तर लगातार नीचे गिरा रहा गिरीश महाजन

विपक्ष अपनी राजनीति का स्तर लगातार नीचे गिरा रहा  गिरीश महाजन
भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में जल और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विपक्ष की तरफ से की जा रही बयानबाजी को "घटिया" करार दिया है।

जलगांव, 13 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में जल और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विपक्ष की तरफ से की जा रही बयानबाजी को "घटिया" करार दिया है।

गिरीश महाजन ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि अहमदाबाद में गुरुवार को हुई विमान दुर्घटना बेहद दुखद है, लेकिन इस हादसे के बाद विपक्ष की तरफ से जिस तरह के बयान आए हैं, वे "बेहद घटिया" हैं। विपक्ष न युद्ध की स्थिति में गंभीर बयान दे पाता है और न ही ऐसी दुर्घटना की स्थिति में। विपक्ष इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है। इस बयान के बाद से वह भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं।

महाराष्ट्र के अमरावती में बच्चू कड्डू विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसे महायुति सरकार के लिए खतरा बताया जा रहा है। इस पर गिरीश महाजन ने कहा, "मैं उनसे मिला हूं। यह आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद इस मामले को देख रहे हैं।"

राज ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात को महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों से पहले काफी अहम माना जा रहा है। इस मुद्दे पर गिरीश महाजन ने कहा, "मुझे नहीं पता दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई। लेकिन, राज ठाकरे वरिष्ठ नेता हैं। वह अगर हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। अगर, वह नहीं भी आते हैं तब भी हम मजबूती के साथ स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ेंगे।"

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच राज ठाकरे की देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात ने भाजपा के साथ उनकी पार्टी मनसे के गठबंधन को भी हवा दी है।

जलगांव में बारिश से हुए नुकसान पर गिरीश महाजन ने कहा कि जलगांव में बारिश की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है। बड़े पैमाने पर घर गिरे हैं। सरकार सभी पीड़ितों को मुआवजा देगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2025 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story