राजनीति: मुंबई पुलिस की रडार पर फर्जी विधायक देवांग दवे, वीआईपी स्टीकर लगाकर जमाता था रौब

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने कांदिवली इलाके में एक व्यक्ति देवांग दवे के खिलाफ जांच शुरू की है, जिस पर अपनी गाड़ी पर फर्जी विधान परिषद विधायक और वीआईपी स्टीकर लगाकर घूमने और लोगों पर दबाव बनाने का आरोप है।
इस मामले में शिकायतकर्ता संतोष गोलापुर ने मुंबई पुलिस के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, कांदिवली में रहने वाला देवांग दवे लंबे समय से अपनी गाड़ी पर विधायक और वीआईपी स्टीकर लगाकर इलाके में घूम रहा था। आरोप है कि वह इन स्टीकरों का दुरुपयोग कर लोगों पर रौब जमाता और उन्हें परेशान करता था। स्थानीय लोगों में उसकी गतिविधियों को लेकर शक पैदा हुआ, जिसके बाद संतोष गोलापुर ने इसकी शिकायत दर्ज की। शिकायत में कहा गया है कि देवांग ने फर्जी स्टीकरों का इस्तेमाल कर न केवल लोगों को धोखा दिया, बल्कि उनकी आड़ में अपना प्रभाव भी बनाया।
शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और देवांग दवे की तलाश शुरू की। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद से देवांग 'नॉट रीचेबल' है और उसका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया है। पुलिस ने उसके ठिकानों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इन स्टीकरों का उपयोग कैसे और कहां से शुरू किया।
शिकायतकर्ता संतोष गोलापुर ने न केवल मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत दी, बल्कि इसकी प्रतियां मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को त्वरित और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी से जुड़ा हो सकता है और जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या देवांग ने अन्य अवैध गतिविधियों में भी इन स्टीकरों का उपयोग किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देवांग की गाड़ी पर विधायक का स्टीकर देखकर कई लोग उससे डरते थे और उसकी बात मानने को मजबूर होते थे। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास देवांग दवे के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 18 Jun 2025 9:53 AM