कूटनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते भारत कोई फैसला किसी के दबाव में नहीं लेगा निशिकांत दुबे

गोड्डा, 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते भारत कोई भी फैसला किसी भी तीसरे देश के दबाव और हस्तक्षेप की वजह से नहीं लेगा।
कांग्रेस के द्वार भारत की विदेश नीति के असफल होने के लगाए जा रहे आरोप पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, "भारत एक सार्वभौमिक देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शर्तों पर किसी भी देश के साथ समझौता या बातचीत करते हैं। इसमें तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं होता है। ऐसे में देश की विदेश नीति के असफल होने का सवाल ही नहीं है।"
नरेंद्र मोदी जी7 की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा गए थे। वहां डोनाल्ड ट्रंप भी गए थे लेकिन, ट्रंप मोदी से मिलने से पहले ही अमेरिका के लिए निकल गए। कांग्रेस इसे भारतीय विदेश नीति की असफलता मान रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के समापन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति को सामान्य करने और सीजफायर लागू करवाने का श्रेय खुद को दिया था। इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान उसके डीजीएमओ की तरफ से सीजफायर का अनुरोध किया गया था। हमने बिना किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप के पाकिस्तान पर अटैक रोका था।
दुबे ने कहा कि पिछले 11 साल में भारत ने किसी भी तीसरे देश के हस्तक्षेप या दबाव की वजह से कोई निर्णय नहीं लिया है। आगे भी स्पष्ट रूप से हमारा यही स्टैंड है। अगर पाकिस्तान की तरफ से भविष्य में कोई भी आतंकी घटना होती है, तो जिस तरह से इस बार उसके घर में घुसकर हमने उसे मारा था, आगे और भी खतरनाक तरीके से हमला करेंगे और इस बार उसे तहस-नहस कर देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 19 Jun 2025 2:17 PM