राजनीति: 'नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए रोज नए कार्यक्रम और नारे', भाजपा के 'संविधान हत्या दिवस' मनाने को लेकर खड़गे का पलटवार

नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए रोज नए कार्यक्रम और नारे, भाजपा के संविधान हत्या दिवस मनाने को लेकर खड़गे का पलटवार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के 'संविधान हत्या दिवस' आयोजनों पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए रोज नए कार्यक्रम और नारे देती है। राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पूरे देश में पिछले एक साल से 'संविधान बचाओ आंदोलन' चला रही है। इससे बीजेपी घबरा गई है। इसलिए, आज वे लोग फिर से इमरजेंसी की बात कर रहे हैं।

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के 'संविधान हत्या दिवस' आयोजनों पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए रोज नए कार्यक्रम और नारे देती है। राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पूरे देश में पिछले एक साल से 'संविधान बचाओ आंदोलन' चला रही है। इससे बीजेपी घबरा गई है। इसलिए, आज वे लोग फिर से इमरजेंसी की बात कर रहे हैं।

देश में आपातकाल के 50 साल होने पर बुधवार को भाजपा इसे 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मना रही है। इस पर पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जिनका देश की आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा, जिनका संविधान निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा, वे कांग्रेस पार्टी को संविधान के ऊपर नसीहत दे रहे हैं।"

केंद्र सरकार को घेरते हुए खड़गे ने कहा कि वह विफल विदेश नीति, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक बदहाली जैसे मसलों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। सरकार अपनी नाकामी और कमजोरी छिपाना चाहती है। लोगों का ध्यान असल मुद्दों पर न जाए, इसलिए तरह-तरह की बातें करती रहती है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है। यह सरकार न संविधान की इज्जत करती है, न संसद की।

खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार में लोगों को बोलने की आजादी नहीं है, उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। सिर्फ भाषण से पेट नहीं भरता, देश के लोगों का पेट राशन से भरता है।

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार गरीब को और गरीब, अमीर को और अमीर बना रही है। हालत ऐसी है कि देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है, जिसे वह मिटा नहीं पा रही है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी सरकार में चुनिंदा उद्योगपतियों को ही सब सौंपा जा रहा है। प्रधानमंत्री अपने ही दोस्तों को देश का सारा धन सौंप रहे हैं। यह एक तरह से अघोषित आपातकाल है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jun 2025 12:43 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story