राजनीति: इटावा की घटना पर बोले रामजीलाल सुमन, दो समाज या जातियों का नहीं बल्कि विचारधारा का टकराव

इटावा की घटना पर बोले रामजीलाल सुमन, दो समाज या जातियों का नहीं बल्कि विचारधारा का टकराव
उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना पर बढ़े तनाव के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन ने सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दो विचारधाराओं का टकराव बताया।

फिरोजाबाद, 30 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना पर बढ़े तनाव के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन ने सोमवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दो विचारधाराओं का टकराव बताया।

रामजीलाल सुमन ने इटावा की घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "दो समाज और जातियों का टकराव नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं का टकराव है। जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, अगर कुछ लोगों ने भागवत-पुराण पढ़ लिया, महाभारत और गीता पढ़ ली और उसके बाद वह पंडित हो गए। वहीं, अगर पंडित के काम को किसी जाति विशेष के लोगों ने, पिछड़ों और दलितों ने कर लिया, तो इसमें कौन सा पाप हो गया। जो लोग यह समझते हैं कि यह हमारी बपौती है, वे गलतफहमी के शिकार हैं। सिर्फ इस आधार पर तनाव पैदा करना किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है।"

बिहार चुनाव से पहले जातिवाद के मुद्दे बढ़ने पर सपा सांसद ने कहा, "मैं जातिवाद नहीं पहचाना, जहां तक राजनीति का सवाल है, यह सिद्धांतों, उसूलों और विचारों पर होनी चाहिए। आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राजनीति के जो मुद्दे होने चाहिए, वे राजनीति से गायब हैं। कुछ लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश की है, समाजवाद पार्टी जन्मजात इस विचार की विरोधी है, हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग हैं।"

बिहार में समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा, "बिहार में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। लेकिन हम यह जरूर चाहेंगे कि पूरे हिंदुस्तान में भाजपा कैसे हारे, उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका हो।"

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी के हालिया बयान पर रामगोपाल वर्मा ने कहा, "आजम खान के बेटे ने यह कहा है कि सपा के लोगों ने हमारी बहुत मदद की है, जिसे बताया नहीं जा सकता।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jun 2025 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story