राजनीति: बिहार में 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार में मुख्य भूमिका निभाएगी कांग्रेस मनोज कुमार

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार को दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीतकर 'इंडिया' ब्लॉक सत्ता में काबिज होने जा रही है और एनडीए सत्ता से बेदखल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कांग्रेस मुख्य भूमिका निभाएगी।
मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह से कोई असमंजस नहीं है। चाहे वह राजद के साथ हो, कांग्रेस के साथ हो, मुकेश सहनी की निषाद पार्टी के साथ हो या वामपंथी दलों के साथ हो - कई बार गठबंधन की बैठकें हो चुकी हैं। बैठकें जिला स्तर पर और यहां तक कि ब्लॉक स्तर पर भी हुई हैं।
सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इससे किसी को कई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बिहार में 'इंडिया ब्लॉक' मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। यह कहना कि राजद हमें 50 सीट ऑफर कर रहा है, सिर्फ अफवाह है। जितनी भी सीट पर हम चुनाव लड़ें, हमारा लक्ष्य 243 सीट है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व हम उनके सिपाही पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि बिहार में 'इंडिया' ब्लॉक मजबूत है और अलायंस के लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। इस बार एनडीए सत्ता से बाहर होने वाली है। उन्होंने कहा, "इस बार हम जहर पीने के लिए तैयार हैं, लेकिन एनडीए को हराना की हमारा एकमात्र मकसद है।"
सांसद असदुद्दीन ओवैसी के "अगर भाजपा को बिहार में आने से रोकना है तो हमसे हाथ मिलाओ" वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह फैसला ब्लॉक के प्रमुख नेता करेंगे। हमारे दरवाजे सभी दलों के लिए खुले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2025 11:05 PM IST