मनोरंजन: 'द हंट' में 'आमोद कंठ' की भूमिका निभाने का शानदार रहा अनुभव दानिश इकबाल

भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटना पर बनी अपकमिंग राजनीतिक-थ्रिलर वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन' में एक्टर दानिश इकबाल 'आमोद कंठ' की भूमिका में हैं। अभिनेता ने बताया कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव की सीरीज में काम करने और इस रोल को प्ले करने का अनुभव शानदार रहा।

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटना पर बनी अपकमिंग राजनीतिक-थ्रिलर वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन' में एक्टर दानिश इकबाल 'आमोद कंठ' की भूमिका में हैं। अभिनेता ने बताया कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव की सीरीज में काम करने और इस रोल को प्ले करने का अनुभव शानदार रहा।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद होने वाली जांच पर बनी इस सीरीज में अभिनेता दानिश इकबाल वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी आमोद कंठ की भूमिका में हैं। दानिश के लिए यह किरदार निभाना सम्मान और चुनौतियों से भरा रहा।

दानिश ने बताया, "आमोद कंठ का किरदार निभाना गर्व की बात थी, लेकिन थोड़ा डर भी लगता था। वे एक सम्मानित अधिकारी हैं और मुझे उनका किरदार ईमानदारी से निभाना था और इसके लिए मैंने पूरी कोशिश भी की। मुझे उम्मीद है कि मैंने उनके किरदार के साथ न्याय किया।"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बन रही इस सीरीज का सेट दानिश के लिए यादगार अनुभव रहा। उन्होंने बताया, "सेट का माहौल शानदार था। कई बार ऐसा लगा कि मैं एक्टिंग नहीं कर रहा, बल्कि वह किरदार जी रहा हूं। सेट पर सभी का उत्साह और समर्पण कमाल का था। सभी को-एक्टर्स पर्दे पर खुद को शानदार अंदाज में पेश करने में लगे रहते थे।"

अभिनेता ने सेट से जुड़े एक किस्से को शेयर करते हुए बताया, "सीरीज की टीम एक गांव में तेज धूप में शूटिंग कर रही थी। लेकिन, किसी ने शिकायत नहीं की। नागेश सर ने हम सभी को एक बड़े मिशन का हिस्सा बनाया।"

'द हंट' अनिरुद्ध मित्रा की किताब 'नाइनटी डेज' से प्रेरित है, जो राजीव गांधी की हत्या के बाद 90 दिनों की जांच की कहानी को पेश करती है। यह सीरीज जासूसी, विश्वासघात, खुफिया चूक और सच्चाई की खोज को उजागर करती है।

नागेश कुकुनूर ने रोहित बनवालिकर और श्रीराम राजन के साथ मिलकर इसकी कहानी को लिखा है।

सीरीज में दानिश इकबाल, अमित सियाल, साहिल वैद्य, भगवती पेरुमल, गिरीश शर्मा, विद्युत गर्ग, शफीक मुस्तफा, अंजना बालाजी, बी साई दिनेश, श्रुति जयन के साथ ही गौरी मेनन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन' 4 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story