अंतरराष्ट्रीय: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की

बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर फ्रांसिस टोलेन्टिनो पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से फिलीपींस में कुछ चीन विरोधी राजनेताओं ने स्वार्थी हितों के चलते चीन से संबंधित मुद्दों पर दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां और कार्यवाहियां की हैं, जिसने चीन के हितों को नुकसान पहुंचाया है और चीन-फिलीपींस संबंधों को कमजोर किया है।
चीनी सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है। चीन ने चीन से संबंधित मुद्दों पर गलत व्यवहार करने वाले पूर्व फिलीपीनी सीनेटर टोलेंटिनो पर प्रतिबंध लगाने और चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग और मकाऊ में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2025 9:17 PM IST