राष्ट्रीय: शिमला इंजीनियर मारपीट मामले में एनईए सख्त, एनएचएआई के अधिकारियों को दी आधे दिन छुट्टी लेने की सलाह

शिमला, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इंजीनियर आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एनएचएआई इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर एनएचएआई इंजीनियर्स एसोसिएशन (एनईए) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर एनएचएआई के कर्मचारियों और अधिकारियों को एकजुट होने की अपील की।
एनएचएआई इंजीनियर्स एसोसिएशन (एनईए) ने कहा, "शिमला में हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने छह अन्य लोगों के साथ मिलकर एनएचएआई इंजीनियर अचल जिंदल पर क्रूरतापूर्वक हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं। इस वक्त वे अस्पताल में भर्ती हैं।"
एनईए ने कहा कि यह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे एक लोक सेवक पर एक भयावह और अस्वीकार्य हमला है। हम इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई की मांग करते हैं। अधिकारी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हम एकजुट हैं।
एनईए ने शिमला में क्रूरतापूर्वक पीटे गए एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए हाईवे से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एनएचएआई के अधिकारियों को आज दोपहर 2 बजे से आधे दिन की छुट्टी लेने की सलाह दी जाती है। हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले सभी हाईवे कर्मियों से अपील की गई है कि वे दिन भर अपने कार्यालयों में न आएं और संबंधित अधिकारी के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी हाईवे बिरादरी और एसोसिएशन से निर्देश का पालन करने और न्याय और सहकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने का आग्रह करते हैं।
बता दें कि इंजीनियर से मारपीट के मामले में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2025 4:50 PM IST