अपराध: वृद्धाश्रम कांड विदेशी फंडिंग के मिले सुराग, शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट

वृद्धाश्रम कांड  विदेशी फंडिंग के मिले सुराग, शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अमानवीय स्थिति में रखने की बात सामने आने के बाद अब विदेशी फंडिंग के प्रमाण भी मिले हैं। जिला प्रशासन स्तर पर हुई जांच में फिलहाल जो तथ्य सामने आए हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट बनकर शासन स्तर तक भेजी गई है, जिसके बाद संबंधित एजेंसियां इसकी जांच कर सकती हैं।

नोएडा, 2 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अमानवीय स्थिति में रखने की बात सामने आने के बाद अब विदेशी फंडिंग के प्रमाण भी मिले हैं। जिला प्रशासन स्तर पर हुई जांच में फिलहाल जो तथ्य सामने आए हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट बनकर शासन स्तर तक भेजी गई है, जिसके बाद संबंधित एजेंसियां इसकी जांच कर सकती हैं।

नोएडा के सेक्टर-55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम की गतिविधियों को लेकर उठे सवालों के बीच जिला प्रशासन ने विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इस रिपोर्ट में वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को “असंतोषजनक” करार दिया गया है। साथ ही कई गंभीर अनियमितताओं की ओर संकेत किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला स्तर पर हुई जांच में अब तक यह तथ्य सामने आया है कि आश्रम के खातों में विदेशों से फंडिंग हुई है, जिसके साक्ष्य जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट में फॉर्म 8 और फॉर्म 12 का भी उल्लेख किया गया है, जो विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) से संबंधित दस्तावेज हैं।

इन फॉर्मों का जिक्र इस ओर इशारा करता है कि आश्रम को विदेशी स्रोतों से धन प्राप्त हुआ है, जिसकी ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जांच की जा सकती है।

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस मामले की जांच और अधिक गहराई से की जाएगी और यह जांच किसी अधिकृत एजेंसी के माध्यम से कराई जा सकती है। वर्तमान में शासन स्तर से आधिकारिक जांच आदेशों का इंतजार किया जा रहा है।

अगर आश्रम में विदेशी फंडिंग से संबंधित नियमों का उल्लंघन पाया गया तो आश्रम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। प्रशासन की प्राथमिक जांच में न केवल वित्तीय गड़बड़ियों बल्कि बुजुर्गों के देखभाल की व्यवस्था को भी बेहद लचर और मानवाधिकारों के खिलाफ पाया गया है।

ऐसे में यह पूरा मामला शासन की प्राथमिकता में आ चुका है और आने वाले समय में इस संबंध में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story