Breaking News: आज की बड़ी खबरें 3 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 4 July 2025 12:53 AM IST
पैसे कमाने के लिए वृंदावन में कॉरिडोर बनाना चाहती है बीजेपी सरकार
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा ने बहुत बड़ी गलती की है, जिस तरह से उन्होंने कॉरिडोर बनाए हैं, जैसे उन्होंने वाराणसी में कॉरिडोर बनाया है, वह उसकी वाहवाही लूटना चाहते हैं, वे पैसे कमाने के लिए वृंदावन में कॉरिडोर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कावड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं क्यों नहीं दीं? उन्होंने कावड़ियों की पूजा, आस्था और स्वच्छता के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं की?"
उन्होंने आगे कहा, "अगर LDA बेचना चाहता है तो समाजवादी पार्टी JPNIC लेना चाहेगी। समाजवादी पार्टी का JPNIC से जुड़ाव है क्योंकि नेताजी ने इसे शुरू किया था, समाजवादी नेता इससे जुड़े थे... मुझे उम्मीद है कि जब भी LDA इसे बेचेगा, तो समाजवादियों को याद करेगा।"
- 4 July 2025 12:34 AM IST
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 4 साल पूरे किए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 4 साल पूरे करने पर कहा, "...उत्तराखंड को भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में शामिल करने की यात्रा पर हैं, उत्तराखंड के लोगों ने मुझे एक ध्वजवाहक के रूप में आगे रखा है। लेकिन यह यात्रा हमारे उत्तराखंड की सामूहिक यात्रा है, यह मंजिल तक तभी पहुंचेगी जब हम सब एक साथ चलेंगे, एक दिशा में आगे बढ़ेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैंने जुलाई(2021) में सेवा का दायित्व संभाला था, मैं प्रधानमंत्री और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को यह दायित्व दिया गया। उस समय कोरोना का प्रभाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था... बहुत चुनौतीपूर्ण समय था, प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हमने प्रयास किया कि राज्य में चल रहे हमारे उद्योग सही ढंग से संचालित हों, युवाओं को रोजगार मिले... राज्य में हर 5 साल में सरकार बदल जाती थी, लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता ने उस परंपरा को तोड़ा, नया इतिहास रचा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई। हमने प्रयास किया कि राज्य को आगे ले जाएं, नवाचार करें, नए निर्णय लें, विकास के कई काम आगे बढ़ें, चाहे चार धाम ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम हो, साथ ही हमारी लंबे समय से लंबित सोनमर्ग परियोजना, सभी पर हमें स्वीकृति मिली... इन वर्षों में हमने रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है, करीब 24 हजार नियुक्तियां अब तक पूरी हो चुकी हैं, हम नकल के खिलाफ सख्त कानून लेकर आए, यूसीसी हमारा चुनावी संकल्प था, हमने उसे उत्तराखंड में लागू किया, हमने भू कानून को भी लागू किया।"
- 3 July 2025 11:51 PM IST
विपक्ष को अपनी हार को छुपाने का कोई मुद्दा समझ नहीं आ रहा - चिराग पासवान
चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "इन लोगों के पास अपनी हार को छुपाने का कोई मुद्दा समझ नहीं आ रहा। अब इन्हें चुनाव आयोग का बहाना मिल गया है। अगर इतनी ही चिंता है तो तथ्य दिखाएं, कुछ साबित करें। ये अपनी आने वाली हार के लिए बहाना तलाश रहे हैं।"
- 3 July 2025 11:30 PM IST
बर्मिंघम टेस्ट - दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 77/3
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में 587 रन बना। वहीं, स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन पर नाबाद लौटे। बेन डकेट और ओली पोप शून्य पर आउट हुए। जैक क्रॉली 19 रन बनाकर आउट हुए।
- 3 July 2025 11:14 PM IST
587 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन पर ऑल आउट हुई। कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 269 रनों की पारी खेली।
- 3 July 2025 11:00 PM IST
दिल्ली सरकार के आदेश पर भड़के आप नेता सौरभ भारद्वाज
AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मार्च से ही इन्होंने(भाजपा) घोषणा करना शुरू कर दिया था कि 31 मार्च से हम पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगा देंगे और पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं देंगे, फिर उन्होंने समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दी... अगर CAQM ने आदेश दिया, तो CAQM ने केवल आपको आदेश नहीं दिया, उसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा को भी आदेश दिया, उन्होंने इसे लागू नहीं किया, आपने फिर ऐसा क्यों किया और अगर किया, तो आपने इसे वापस क्यों लिया। इसका मतलब है कि आपके पास इसे वापस लेने का विकल्प था, आप जानबूझकर ऐसा कर रहे थे, इससे किसका फायदा होने वाला था? ... मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इस तुगलकी फरमान की आलोचना की... और अब ये वापस हुआ।"
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ (ईओएल) वाहनों को ईंधन न देने के निर्देश पर रोक लगाने को कहा है। इसी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर निशाना साधा है।
- 3 July 2025 10:12 PM IST
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों के जीवन को सरल बना दिया है। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिहार के वैशाली के किसान हरेंद्र सिंह ने बताया कि योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। हरेंद्र सिंह ने इसके लिए पीएम का आभार जताया है।
- 3 July 2025 9:24 PM IST
कुछ जिहादी या विधर्मी नकली हिंदू बनकर धर्म को बदनाम कर रहे वीएचपी प्रवक्ता श्रीराज नायर
'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कांवड़ यात्रा में गुंडागर्दी रोकने वाले बयान पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने गुरुवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ जिहादी या विधर्मी, नकली हिंदू बनकर हमारे धर्म का अपमान कर रहे हैं।
- 3 July 2025 9:00 PM IST
बाढ़ इलाकों में ड्रोन पहुंचाएगा दवाएं, आईआईटी मुंबई की मदद से राज्य का पहला प्रयोग
बाढ़ग्रस्त गांवों को अब ड्रोन के दवाएं मिलेंगी। बाढ़ के दौरान गड़चिरोली जिले के 112 गांवों तक पहुंचना मुश्किल होता है। ऐसे गांवों में अब ड्रोन की मदद से दवाएं तथा आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएंगी। राज्य में ऐसा पहला प्रयोग इस आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित जिले में किया जा रहा है। आपात स्थिति में दूरदराज के अस्पतालों में दवा पहुंचाने के कार्य के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसमें जिला प्रशासन को मंुबई आईआईटी का सहयोग मिलेगा।
- 3 July 2025 8:44 PM IST
गिल की रिकॉर्ड पारी हुई समाप्त, 269 रन बनाकर हुए आउट
एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में शानदार पारी खेल रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वह तिहरा शतक लगाने से चूक गए।
Created On :   3 July 2025 8:00 AM IST