राजनीति: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य नहीं मेयर राजा इकबाल सिंह

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य नहीं मेयर राजा इकबाल सिंह
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों के लिए नेम प्लेट लगाना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों के लिए नेम प्लेट लगाना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

उन्होंने दुकानदारों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है ताकि कांवड़ यात्री दुकानों पर रुककर जलपान कर सकें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे, दिल्ली सरकार और एमसीडी की ओर से विशेष मार्गों पर साफ-सफाई, सैनिटेशन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को मेयर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। जहां भी कांवड़ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था होगी, वहां सफाई, जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा और जरूरी इंतजामों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दिल्ली नगर निगम श्रद्धालुओं का खुले दिल से स्वागत करता है। आप श्रद्धा से आएं, सेवा, सफ़ाई और स्वास्थ्य में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि जहां से भी कांवड़ यात्रा निकले, वहां पर नॉन नॉनवेज और मीट की दुकानों को बंद रखा जाए, जिससे किसी भी श्रद्धालु की भावनाएं आहत न हों। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एमसीडी की ओर से नेम प्लेट को लेकर कोई नोटिस नहीं निकाला गया है।

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराए जाने पर उन्होंने कहा कि अभी यह मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर कोई संस्था ऐसा करना चाहती है तो हम सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्थाएं देखने को मिली थीं।

नेम प्लेट को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि देश में शांति बनी रहे। मैं विपक्ष के नेता से भी कहना चाहता हूं कि आपको ऐसे बयानों से बचना चाहिए। देशहित में बयान देना चाहिए जिससे सभी धर्म के लोग उससे खुद सीख पाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2025 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story