राजनीति: पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, बिहार एनडीए के नेताओं ने दी बधाई

पटना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया है। इस पर बिहार एनडीए के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और इसे भारत-घाना के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी को यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, शांति, सहयोग और विकास के प्रयासों के लिए दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस सम्मान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे पास एक ही तो दिल है और कितनी बार जीतेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो द्वारा घाना के राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित होने के लिए देश की आन-बान-शान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।"
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे उत्कृष्ट विदेश नीति का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता और उत्कृष्ट विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज पूरा विश्व भारत की ओर मित्रता का हाथ बढ़ा रहा है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री को घाना सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर समस्त भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह केवल एक व्यक्ति को मिला सम्मान नहीं, यह 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा, सनातन भारत की चेतना, और हमारे राष्ट्र की वैश्विक प्रतिष्ठा का गौरवपूर्ण प्रतीक है।"
उन्होंने आगे लिखा, "आज भारत के प्रधानमंत्री को विश्व के 24 देशों ने उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है। यह सम्मान है उस सनातन विचारधारा का, जिसने हजारों वर्षों से "वसुधैव कुटुम्बकम्" का संदेश दिया। आज अमेरिका से लेकर फ्रांस तक, सऊदी अरब से लेकर रूस और अब अफ्रीका के घाना तक, हर मंच पर भारत की आवाज को सम्मानपूर्वक सुना जा रहा है। भारत अब केवल उभरता राष्ट्र नहीं, बल्कि एक वैचारिक महाशक्ति बन चुका है।"
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की प्रतिष्ठा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को घाना सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 1:54 PM IST