राष्ट्रीय: बिहार के वैशाली में ग्राम सड़क योजना के तहत पक्‍की हुई सड़क, ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

बिहार के वैशाली में ग्राम सड़क योजना के तहत पक्‍की हुई सड़क, ग्रामीणों ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
बिहार के वैशाली जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) ग्रामीणों के लिए खुशियां लेकर आई है। योजना के तहत साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जहां लोग अब तक टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर थे। ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

वैशाली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) ग्रामीणों के लिए खुशियां लेकर आई है। योजना के तहत साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जहां लोग अब तक टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर थे। ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीण इलाके को शहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी मिल गई है। शहर से जुड़ जाने के बाद से वहां के ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी। पहले कच्‍ची सड़क होने से बारिश के मौसम में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता था। पूरे रास्ते पर कीचड़ हो जाता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव में सड़क का निर्माण हो गया है, जिससे लोगों को राहत पहुंच रही है।

गांव के निवासी सुरेंद्र देव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बन जाने के बाद से काफी राहत मिल रही है। पहले बारिश के मौसम में पैदल चलना मुश्किल हो जाता था। पहले एम्बुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी होती थी। लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर भी आने से कतराते थे। अब सड़क बन गई है तो मिनट भर में इमरजेंसी में बुलाने पर एंबुलेंस गांव के अंदर पहुंच जाती है।

गांव के रहने वाले रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले गांव की सड़क की स्थिति बहुत ही खराब थी। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। बच्‍चों को स्‍कूल ले जाने में परेशानी होती थी। खरीदारी करने के लिए बाजार जाना पहाड़ जैसा लगता था। अब सड़क के बन जाने के बाद कई तरह की परेशानियों से निजात मिल गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में सड़क बन जाने के बाद शहर और जिलों में पहुंचना आसान हो गया है। गांव में कच्‍ची सड़क पर गड्ढे बन जाते थे। कई लोग गिरने की वजह से चोटिल भी हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story