अंतरराष्ट्रीय: नौसेना का शानतुंग विमानवाहक बेड़ा हांगकांग पहुंचा

नौसेना का शानतुंग विमानवाहक बेड़ा हांगकांग पहुंचा
हांगकांग के चीन की भूमि में वापस आने की 28वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीनी जन मुक्ति सेना नौसेना के विमानवाहक पोत शानतुंग, मिसाइल विध्वंसक यानआन और जानजांग तथा मिसाइल फ्रिगेट युनछेंग से युक्त विमानवाहक पोत चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में पहुंचा और पांच दिवसीय यात्रा शुरू की।

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। हांगकांग के चीन की भूमि में वापस आने की 28वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीनी जन मुक्ति सेना नौसेना के विमानवाहक पोत शानतुंग, मिसाइल विध्वंसक यानआन और जानजांग तथा मिसाइल फ्रिगेट युनछेंग से युक्त विमानवाहक पोत चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में पहुंचा और पांच दिवसीय यात्रा शुरू की।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने नगोंग शुएन चाऊ बैरक में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।

शानतुंग जहाज और उसके तीन अधीनस्थ जहाज हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के बेड़े, हांगकांग स्थित सेना जहाजों और हेलीकॉप्टरों के साथ विक्टोरिया हार्बर में प्रवेश कर गए।

शानतुंग जहाज के उड़ान डेक पर सफेद वर्दी पहने 700 से अधिक नौसेना अधिकारी और सैनिक चार चीनी अक्षर "राष्ट्रीय सुरक्षा और अच्छा परिवार" बनाने के लिए पंक्तिबद्ध थे। यह देश और हांगकांग के प्रति गहरा प्रेम तथा हांगकांग के लोगों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता है। इसके बाद स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story