राजनीति: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे

लखनऊ, 3 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद की ओर से कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में 30 से अधिक प्रस्ताव पारित हुए। हम प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जेपीएनआईसी को अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दिया गया है।
गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस ने योगी सरकार में मंत्रियों से कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव, कांवड यात्रा पर विपक्षी नेताओं के बयान, चुनाव आयोग पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल सहित अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कैबिनेट बैठक पर कहा कि कई विभागों के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। परिवहन विभाग के नियमों में संशोधन किए गए हैं। कई महत्वपूर्ण निर्णयों को अंतिम रूप दिया गया।
राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जब चुनाव जीतते हैं तो उनके लिए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ठीक रहती है। लेकिन, चुनाव हारने के बाद सबकुछ खराब हो जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करके कुछ सीटें तो जीत ली। हाल में हुए कई राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को हार मिली तो यह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने लगे हैं।
कैबिनेट बैठक पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता, खासकर महिला सशक्तिकरण और हर हाथ को रोजगार को दर्शाने वाले कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य जारी रहेगा। कैबिनेट की बैठक कई दिनों के बाद हुई है। इसलिए एजेंडे में कई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन के 'कांवड़ यात्रियों' पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार सावन के पवित्र महीने में पवित्र कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले हमारे भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है, तो इससे किसी को क्या परेशानी हो रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने 'कांवड़ यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के उन बयानों दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है जो लगातार कांवड यात्रा को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री संजय निषाद ने कहा कि तीस प्रस्ताव पारित हुए हैं। कांवड यात्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा, शांति और सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। आज कांवड़ यात्रियों की सुविधाएं सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित पुलिस व्यवस्था की जाएगी।
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित लोक निर्माण विभाग का प्रस्ताव आया था, जिसमें मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शामिल था। इस प्रस्ताव की संशोधित लागत को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद द्वारा कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें मेरे विभाग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव था। जिसे मंजूरी दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 9:49 PM IST