अंतरराष्ट्रीय: शांति का रास्ता पैरों के नीचे हैः वांग यी

बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी, पेरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ वार्ता करने के बाद संवाददाताओं से मिले।
ईरान और मध्य पूर्व स्थिति पर संबंधित सवाल के जवाब में वांग यी ने बल दिया कि शांति की ओर जाने वाला रास्ता हमारे पैरों के नीचे है। इतिहास विभिन्न पक्षों की सदिच्छा की परीक्षा करेगा।
वांग यी ने कहा कि ईरान के नाभिकीय सवाल को वार्ता से अंतर्राष्ट्रीय मतभेद सुलझाने का मिसाल बनना चाहिए था। लेकिन, अब वह मध्य पूर्व में नए दौर का संकट छेड़ रहा है। चीन को इस पर बड़ा खेद है। इससे सबक सीखना है।
उन्होंने कहा कि हम ईरान के सर्वोच्च नेता के इस वादे को महत्व देते हैं कि ईरान नाभिकीय हथियार का विकास नहीं करेगा। इसके साथ हम ईरान द्वारा नाभिकीय हथियार अप्रसार संधि के हस्ताक्षर देश के नाते नाभिकीय ऊर्जा का शांतिपूर्ण प्रयोग करने के अधिकार का सम्मान भी करते हैं। इस आधार पर संबंधित पक्ष ईरानी नाभिकीय सवाल पर नए अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर विचार करने में तेजी ला सकते हैं।
वांग यी ने कहा कि हालिया इजरायल-ईरान सैन्य टक्कर का दोहराव नहीं होना चाहिए। युद्ध से ईरान के सवाल का समाधान नहीं होगा। ईरान के नाभिकीय सवाल के सच्चे समाधान को मध्य पूर्व सवाल के केंद्र यानी फिलिस्तीन सवाल से नहीं कतराना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2025 5:46 PM IST