राजनीति: कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं  कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस जनता के बीच विश्वास हो चुकी है, जिसे फिर हासिल करना संभव नहीं है। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस और उनके नेताओं की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।

इंदौर 5 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस जनता के बीच विश्वास हो चुकी है, जिसे फिर हासिल करना संभव नहीं है। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस और उनके नेताओं की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।

बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से किए जा रहे वादों पर उन्होंने तंज कसा और कहा की यह ऐसा राजनीतिक दल है जो वादे कभी पूरा नहीं करता। महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों के साथ मारपीट को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम एक भारत की बात करते हैं, भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं का सम्मान करती है, अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है। इस तरह के कृत्य बहुत ओछी पॉलिटिक्स वाले है, इनको कहीं न कहीं नुकसान उठाना पड़ेगा। कहीं न कहीं ये समाज में जहर घोलने का काम भी कर रहे हैं।

वही बिहार में कांग्रेस द्वारा वोट बैंक को आकर्षित करने को लेकर महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है। घोषणा करना बहुत आसान है लेकिन उसका क्रियान्वयन करना जरूरी होता है। कांग्रेस की बात पर आम लोग भरोसा ही नहीं करते क्योंकि उनकी ओर से किए गए वादे कभी भी पूरे नहीं किए गए।

वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अधिकारियों को धमकाने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ नेता सीरियस होते हैं, कुछ नॉन सीरियस होते हैं। जो सीरियस होते हैं उन्हें प्रशासन गंभीरता से लेता है, नॉन सीरियस नेता कुछ भी बोले कोई फर्क नहीं पड़ता है।

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों अधिकारियों को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेताओं ,कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अफसर की सूची कांग्रेस बना रही है और अगले चुनाव के बाद कांग्रेस का सत्ता में आना तय है। ऐसे अधिकारियों को कांग्रेस बख्शेगी नहीं। पटवारी के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story