अपराध: गोपाल खेमका हत्याकांड बिहार के डीजीपी विनय कुमार बोले, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द

गोपाल खेमका हत्याकांड  बिहार के डीजीपी विनय कुमार बोले, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द
बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर राज्य के डीजीपी विनय कुमार का बयान आया है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पटना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर राज्य के डीजीपी विनय कुमार का बयान आया है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह बेहद दुखद घटना है। मामले की जांच के लिए एसटीएफ की पूरी टीम को लगाया गया है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। इससे पहले 2018 में हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी और उस मामले का भी सफलतापूर्वक खुलासा किया गया था। एक साल के अंदर चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मौजूदा मामले में भी हत्या के पीछे संभावित मकसद को जानने की कोशिश की जा रही है।"

उन्होंने कहा, "अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले का खुलासा भी जल्द किया जाएगा।"

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने गोपाल खेमका के परिवार को मुहैया कराई गई सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "खेमका के बेटे की सुरक्षा में दो कर्मियों की तैनाती की गई है। गोपाल खेमका को भी पिछले कई साल से सुरक्षा दी जा रही थी, जो भुगतान के आधार पर थी। पिछले साल उन्होंने सुरक्षा वापस कर दी थी। दो सुरक्षाकर्मी परिवार को दिए गए हैं।"

उन्होंने बताया कि हत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही परिवार के सदस्यों से भी पूछा जा रहा है कि क्या उन्हें कोई धमकी मिली थी या नहीं। हालांकि, पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिस वजह से उन्होंने पुलिस से दोबारा सुरक्षा भी नहीं मांगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story