राजनीति: संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभल, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए संभल जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले में कुल 342 ताजिए निकाले जाएंगे, जिनके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं और प्रत्येक ताजिएदार ने अपने वालंटियर्स की सूची सौंपी है। इन वालंटियर्स को पुलिस ने यूनिक आईडी कार्ड जारी किए हैं ताकि आपात स्थिति में उनकी पहचान और सहायता सुनिश्चित की जा सके।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी ताजियों की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी। पहले मोहर्रम के दौरान बिजली के तारों को काटने की समस्या सामने आती थी, जिससे बिजली विभाग को 35-40 लाख रुपये का नुकसान होता था। इस बार ऐसी समस्याओं से बचने के लिए पहले से ही उचित प्रबंध किए गए हैं, जिसके चलते बिजली कटौती की जरूरत नहीं पड़ी। सभी जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाले जाएंगे, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 'संभल के नाम' से चल रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद में 12,000 से अधिक एनपीआर और सिटीजन कैमरे लगाए गए हैं, जो जुलूसों की निगरानी में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी पूरे जुलूस मार्ग की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से तीन कंपनियां पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ भी तैनात की गई हैं।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सख्त चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर साइबर कमांडो की विशेष टीमें निगरानी कर रही हैं। अब तक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कई आरोपियों को जेल भेजा गया है। हाल ही में थाना असमोली क्षेत्र में एक युवक को ऐसी ही हरकत के लिए जेल भेजा गया।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हमें भरोसा है कि मोहर्रम का पर्व संभल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा और सभी समुदायों के लोग सहयोग करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2025 8:20 PM IST