दुर्घटना: मसूरी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, युवती गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी, 5 जुलाई (आईएएनएस)। मसूरी-दून मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। एक स्कूटी गज्जी बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक युवती खाई में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और एंबुलेंस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार दो लोग नवीन और प्रिया देहरादून की ओर आ रहे थे। नवीन उत्तरकाशी के हटवाड़ी मोरी और प्रिया कोटगांव, संकरी की निवासी थी। दोनों पुरोला से देहरादून की ओर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय जब उनकी स्कूटी गज्जी बैंड के पास पहुंची तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवती संतुलन न संभाल पाने के कारण सीधा खाई में जा गिरी। खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण युवती को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर युवती को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए उसे तत्काल मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।
पुलिस के अनुसार, स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोटें आई हैं और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्कूटी अनियंत्रित होने का कारण ओवरस्पीड था या कुछ और। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2025 10:03 PM IST