अन्य खेल: फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे नामी खिलाड़ी, कहा- सरकार हम पर ध्यान दे रही है

फिट इंडिया  संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे नामी खिलाड़ी, कहा- सरकार हम पर ध्यान दे रही है
दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ साझेदारी में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने खुशी जताई कि सरकार अपने एथलीट्स पर काफी ध्यान दे रही है।

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ साझेदारी में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई नामी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने खुशी जताई कि सरकार अपने एथलीट्स पर काफी ध्यान दे रही है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से हुई। साइकिल सवार इंडिया गेट सी-हेक्सागन होते हुए विजय चौक तक गए और फिर वापस मेजर ध्यानचंद स्टेडियम लौटे।

इस कार्यक्रम के दौरान सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा ने 'आईएएनएस' से कहा, "अगर हमें किसी चीज की जरूरत होती है, तो वह तुरंत मिल जाती है, क्योंकि अगर हमें सुविधाएं मिलेंगी ही नहीं, तो हम खेलों में हिस्सा कैसे ले सकते हैं। खेलों के प्रति सरकार की नीति काफी अच्छी है। हमें इससे काफी मदद मिल रही है। अब हमें सुविधाओं के अभाव में मानसिक रूप से परेशान होने की जरूरत नहीं है।"

वहीं, अंडर-23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट नीलम सिरोही ने 'आईएएनएस' से कहा, "फिट इंडिया के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। हमने साइकिलिंग और योग किया। सरकार हमें बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रही है। अभी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'साई' की तरफ से हमारा कैंप लगा हुआ है, जिससे हमें काफी अच्छी ट्रेनिंग और डाइट मिल रही है।"

अंडर-20 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप-2024 में सिल्वर पदक अपने नाम कर चुकीं सारिका मलिक ने 'आईएएनएस' से कहा, "फिट इंडिया साइकलिंग के साथ जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है। सरकार ने फिटनेस को लेकर काफी अच्छी पहल की है। हम इसका हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "सरकार खेलों पर इतना फोकस कर रही है, जो काफी अच्छी बात है। खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जाता है। हम इसके लिए सरकार की तारीफ भी करना चाहेंगे। कोच की सैलरी, हमारी डाइट और किट आदि के लिए मिलने वाले भत्तों में भी इजाफा किया गया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story