राजनीति: ठाकरे बंधु सिर्फ ‘परिवार बचाओ योजना’ पर चल रहे हैं तहसीन पूनावाला

ठाकरे बंधु सिर्फ ‘परिवार बचाओ योजना’ पर चल रहे हैं  तहसीन पूनावाला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एकसाथ मंच साझा किया है। इसको राजनीतिक गलियारे में सियासत तेज हो गई है। इन दोनों के एक होने पर 'बॉस' कौन बनेगा, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने कहा कि दोनों ‘परिवार बचाओ योजना’ पर चल रहे हैं।

पुणे, 6 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एकसाथ मंच साझा किया है। इसको राजनीतिक गलियारे में सियासत तेज हो गई है। इन दोनों के एक होने पर 'बॉस' कौन बनेगा, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने कहा कि दोनों ‘परिवार बचाओ योजना’ पर चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि ठाकरे बंधु 'एमएम' यानी मराठी मानुस के लिए नहीं, बल्कि 'पीपी' यानी परिवार प्रथम और ‘परिवार बचाओ योजना’ पर चल रहे हैं। यह बड़े दुख की बात है। उन्‍होंने परिवार राज का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं शिवसेना और मनसे कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि पहले बालासाहेब ठाकरे जी थे, उसके बाद राज और उद्धव ठाकरे आए। इन दोनों के बीच पार्टी को लेकर लड़ाई हुई, उसके बाद इनके बेटे आएंगे। आपको क्या मिल रहा है? यहां तो सिर्फ 'परिवार राज' चल रहा है। यह सिर्फ परिवार को बचाने की लड़ाई है। मराठी मानुस की अस्मिता क्या एक गरीब आदमी को भीड़ में पीटना, उन पर हमला करना है? या फिर मराठी मानुस की अस्मिता यह है कि जितने भी गरीब लोग हैं, उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज मिले?

पूनावाला ने सवाल किया कि वर्षों से बीएमसी उद्धव ठाकरे चला रहे हैं। जब उद्धव बीमार होते हैं, तो वह बीएमसी हॉस्पिटल में जाते हैं या फिर निजी हॉस्पिटल में? इनके बच्‍चे सड़क पर लड़ाई नहीं करेंगे, गरीब कार्यकर्ताओं के बच्‍चों को लड़ने के लिए कहेंगे, मराठी मानुस की अस्मिता इसमें है?

उन्होंने मराठी भाषा विवाद पर कहा कि अगर अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की टीम महाराष्ट्र में कारोबार करने और निवेश के लिए आती है तो क्या फिर राज ठाकरे उन्हें पीटेंगे? क्योंकि उन्हें मराठी नहीं आती?"

तहसीन पूनावाला ने कहा, "महाराष्ट्र में मराठी मानुस खुद बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। जब दुकानें बंद हो जाती हैं और व्यवसायों पर हमला होता है, तो वहां कौन काम करता है? यह बेचारा मराठी मानुस है। ऐसे में नौकरी खोने वाला मराठी मानुस ही होता है। नौकरी जाने के बाद आर्थिक संकट का सामना मराठी मानुस करता है। क्या राज और उद्धव ठाकरे के बच्चों को कभी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा?"

कांग्रेस और एनसीपी के शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा, "एक बात तो तय है कि इस गठबंधन में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए, और न ही किसी एक परिवार को 'प्रथम' मानकर चलने की सोच होनी चाहिए। बात मराठी मानुस को आगे रखने की होनी चाहिए। क्या ये लोग इस बात पर सहमत होंगे?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story